मल्हारगढ । मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा अफीम तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 1.085 किलोग्राम अवैध अफीम मय मोटर साईकिल जप्त व एक आरोपी गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण :- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता। दिनांक 03.03.2023 को थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत मोल्याखेडी फंटा मंदसौर नीमच हाईवे रोड से मुखबीर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते पुलिस मल्हारगढ़ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बजाज पल्सर क्रमांक MP44MV1808 को रोकते चालक आरोपी दिनेश कुमार पिता मुकेश कुमार पाटीदार उम्र 23 साल निवासी पाटीदार मोहल्ला जीरन जिला नीमच की तलाशी लेते टीशर्ट के अंदर हरे रंग की थैली जिस पर काले रंग के अक्षर imp Fasion Samrat Road Delhi Gate, Mandsaur (M.P.) लिखा है जिसके अन्दर एक प्लास्टीक सफेद पारदर्शी थैली से 1.085 कि.ग्रा. अफीम किमती 1,00,000 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 51/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया गिरफ्तारशुदा आरोपी से उक्त अफीम से स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।