पुलिस ने गुरुवार रात को राजस्थान- मध्यप्रदेश बॉर्डर पर कास्यां में नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो रोकी। इसमें 415 किलो डोडा-चूरा मिला। गाड़ी से दो लोडेड पिस्टल जब्त की। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। जब्त डोडा-चूरा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। आरोपी ने बताया कि डोडा-चूरा मध्यप्रदेश से जोधपुर ले जाना था। बिजौलिया थानाधिकारी गणेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। कांस्या स्थित मध्यप्रदेश स्टेट बॉर्डर पर सिंगोली मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रुकवाया तो चालक गाड़ी को भगा ले गया।पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर स्कॉर्पियो को रुकवाया। एक युवक भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर 21 कट्टों में 415 किलो डोडा-चूरा व गाड़ी में दो लोडेड पिस्टल मिली। पुलिस ने डोडा-चूरा व गाड़ी जब्त की। तस्कर जोधपुर के एयरपोर्ट थाना एरिया के खारड़ा रणधीर क्षेत्र निवासी श्यामलाल पुत्र हरिराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। जिसने फरार साथी तस्कर का नाम जोधपुर निवासी सहदेव विश्नोई बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।