नीमच। होली एकता और भाईचारे का त्यौहार है। शहरवासी होली के अवसर पर पर्यावरण को नुकसान न पंहुचाएं तथा हो सके तो गोबर के कंडे अथवा गौकाष्ठ से ही होली जलाएं तथा सूखे जैविक रंगों से ही होली खेलें और पानी का अपव्यय न करें। होली के त्यौहार एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर शहर के नागरिकों से अपील करते हुए स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर विवेक खण्डेलवाल सोनू ने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 चल रहा है तो शहर भी गंदा न हो क्योंकि यह शहर हम सभी का है। इसे साफ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। खण्डेलवाल ने सभी शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि शहर में जितने भी स्थान पर होलिका दहन हो वह केवल कंडो अथवा गौकाष्ठ से ही हो, इसमें पेड़ अथवा लकड़ियों का उपयोग न करें या हर बार की तुलना में बहुत कम करें। साथ ही होलिका के नीचे मिटटी रखें जिससे सडक खराब न हो तथा होलिका के उपर कोई विद्युत आदि के तार न हों। इसके साथ ही होलिका यातायात में बाधक न हों। ब्राण्ड एम्बेसडर सोनू खण्डेलवाल ने कहा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए सभी नागरिकों से आग्रह है कि होली हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन शहर में कहीं भी गंदगी न तो स्वयं करें और न ही किसी को करने दें, क्योंकि यदि आप ठान लेगें कि हमारा नीमच स्वच्छ रहे तो यह निश्चित है कि नीमच साफ व स्वच्छ ही रहेगा। शहरवासी शहर को गंदा एवं बदरंग न करें। खण्डेलवाल ने शहरवासियों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार का माहौल बनाएं कि लोग जागरुक हों और कंडो की होली जलाएं तथा जैविक रंगो से होली खेलकर त्यौहार हर्षोल्लास से मनाएं।
होली पर पर्यावरण, पानी व स्वच्छता का रखें ध्यान-खण्डेलवाल,विवेक खण्डेलवाल सोनू स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…