सिंगोली :- जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता श्री समंदर पटेल दस मार्च शुक्रवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के तारापुर उमेदपुरा दौलतपुरा शेहनातलाई कंवर जी की खेड़ी अनेड फुसरिया ग्रामों में दौरा कर क्षेत्र के किसानों भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे उपरोक्त आशय की जानकारी कार्यालय प्रमुख श्री विजेश धाकड़ ने देते हुए बताया कि जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता श्री समंदर पटेल नो मार्च को जावद विधानसभा क्षेत्र के उमेदपुरा तारापुर दौलतपुरा कंवर जी की खेड़ी अनेड शेहणातलाई फुसरिया मैं दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर विगत दिनों क्षेत्र में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की किसानों से मुलाकात कर जानकारी लेंगे साथ ही शोक संतप्त परिवारों के यहां पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे श्री धाकड़ ने बताया कि भाजपा नेता श्री समंदर पटेल के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे