मनासा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने बुधवार दोपहर कक्षा 11 वी और 12 वी की आक्रोशित स्कूल की छात्राओं ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क पर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया और प्राचार्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।सूचना पर तहसीलदार बीके मकवाना ,थाना प्रभारी एसके यादव जनशिक्षक सहित प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे । स्कूल की छात्राओं ने बताया पिछले 2 महीने से कोई भी शिक्षक कक्षा में पढ़ाने नहीं आता है वही बरसात के दिनो मे स्कूल की छत टपक रही है साथ ही स्कूल के पीछे झाड़ियां होने से जहरीले जानवर और मच्छरों का डर है जिसकी शिकायत छात्राओं ने मंगलवार को स्कूल प्राचार्य साधना सोनी से की। जिस पर स्कूल की प्राचार्या भड़क गई और छात्राओं को गाली गलौज करते हुए बत्तमीजी से बात और चप्पल से मारने की बात कही साथ ही छात्राओं से कहा कि अगर अच्छी सुविधा चाहिए तो आपने माता पिता से कहे प्रायवेट स्कूल में भर्ती करे । इस बात से आक्रोशित छात्राओं के परिजन सहित स्कूल की छात्राएं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा बुधवार दोपहर कन्याशाला के सामने एकत्रित होते हुए प्राचार्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया ।मौके पर मौजूद तहसीलदार बीके मकवाना थाना प्रभारी एसके यादव पहुंचे और छात्राओं और उनके परिजनों को समझाइए दी । करीब 2 घंटे तक चले चक्का जाम के बाद प्राचार्य साधना सोनी ने लेटरपेड पर छात्राओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही साथ ही तहसीलदार और जनप्रतिनिधी ने प्राचार्या को दोबारा भविष्य में ऐसी गलती ना करने की फटकार लगाई । समझाइश के बाद चक्का जाम खोला गया।जब sbcn टीम ने स्कूल प्राचार्य साधना सोनी से मामले के बारे में सवालात किए तो सही ढंग से केमरे के सामने वो जवाब तक नहीं दे पाई ।हालाकि छात्राओं से माफी मांग जल्द समस्या हल करवाने की बात कही
मनासा में प्राचार्य से नाराज शासकीय कन्याशाला की छात्राओं ने मनासा स्कूल के सामने सड़क पर किया चक्काजाम धरना प्रदर्शन करते हुए की जमकर नारेबाजी
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…