नीमच 14 अगस्त 2024, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एंव पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा नीमच के खिलाड़ियों की तिरंगा यात्रा रैली आयोजित की गई।
जिला प्रशिक्षक श्रीमती मीनाक्षी सिसोदिया ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नीमच के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार और नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा , अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरुप्रसाद, ने जिले के खिलाड़ियों को तिरंगा यात्रा के लिए रवाना कर किया और तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। शा.बा.उ.मा.वि. क्रमांक 2 के खेल मैदान पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया।
विधायक श्री परिहार ने उपस्थित खिलाड़ियों को तिरंगे का सम्मान करने और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। कलेक्टर श्री चंद्रा ने उपस्थित खिलाड़ियों को तिरंगे के सम्मान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में खेल विभाग से इस तिरंगा यात्रा की प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी सिसोदिया ,अफसर बानो ,प्रकाश चंद राठौड़ ,दीपक कुमावत, प्रियंका जोहरी ,प्रवेश खान आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अधिकारियों व खिलाड़ियों का आभार दीपक कुमावत ने व्यक्त किया।
“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा आयोजित
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…