नीमच। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे मध्य प्रदेश राज्य उप प्रमुख भगतराम नायक द्वारा नीमच सिटी प्रताप चौक चौराहे पर 78 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा और आजादी दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आज के समारोह के मुख्य अतिथि शिवसेना के उप राज्य प्रमुख भगतराम नायक द्वारा झंडा फहराया गया और जन गण मन के राष्ट्रीय गान उपरांत उपस्थित शिव सैनिको द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
तिरंगा झंडा देश के सम्मान की रक्षा के लिए फहरा कर यह पर्व मनाया गया इससे देश के नौजवानों में देश देशभक्ति की भावना पैदा होती है। भगतराम नायक ने संबोधित करते कहा कि आज देश को आंतकवाद से मुक्त करवाना हर देशवासी का कर्तव्य है और महंगाई बेरोजगारी खत्म करने के लिए हर देशवासी के योगदान की जरूरत है इस अवसर पर संभाग प्रवक्ता विजय सिंह चौधरी एडवोकेट, नीमच जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी, जिला महामंत्री परसराम दवराया, अरविंद रावत, काना नायक, नानालाल रावत, कृष्णा कनौजिया सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।