चत्तौड़गढ़, 20 सितम्बर। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 71 किलोग्राम अवैध अफीम तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2018 को दौराने नाकाबन्दी थाना कोतवाली निम्बाहेडा क्षेत्र मे कल्याणपुरा से केली रोड पर एक क्रेटा कार से 71 किलोग्राम अवैध अफिम जब्त कर मौके से एक आरोपी चौथमल को गिरफतार किया गया था। बाद अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। उसी समय से अफीम सप्लायर विष्णु नागदा फरार चल रहा था जिस पर 10 हजार रूपये का ईनाम जारी किया हुआ था। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये अतिशीघ्र विष्णु नागदा को गिरफतार करने हेतु निर्देश दिये गये इस पर पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, बद्रीप्रसाद पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेडा व रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी थाना निम्बाहेडा कोतवाली के नेतृत्व मे मे वांछित अभियूक्तगण की तलाश हेतु एएसआई सूरज कुमार तथा जाप्ते की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा प्रकरण मे फरार चल रहे अभियूक्त विष्णु नागदा नीमच मध्यप्रदेश की तलाश लगातार मन्दसौर नीमच नाहरगढ की तरफ कर रही थी कि दिनांक 19 सितंबर 2024 को जरिये मुखबीर से ए.एस.आई सूरज कुमार को सूचना मिली कि विष्णु नागदा आज नीमच मे आया हुआ है। तथा कुछ ही देर मे मन्दसौर की तरफ जाने के लिये हरकिया खाल फंटा पर आयेगा मुताबिक मुखबिर की सूचना के पुलिस टीम हरकिया खाल फंटा पहुचे जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति बस का इंतजार कर रहा था जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको ए.एस.आई सूरज कुमार मय टीम ने घेरा देकर पकड़ कर नाम पता पुछा तो उसने अपने नाम विष्णु नागदा पिता भगत राम नागदा जाति नागदा उम्र 36 साल निवासी रेवली देवली थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश होना बताया जो प्रकरण हाजा मे वांछित होने से गिरफतार किया गया। अभियुक्त गिरफतारी से बचने के लिये मोबाईल व किसी भी प्रकार की डिवाईस का प्रयोग नही करता था तथा मन्दसौर व उज्जैन की तरफ भेष बदलकर रहता था। अभियूक्त की गिरफतारी हेतु निम्बाहेडा पुलिस ने काफी दिनो से उसके रहने के ठिकानो पर रैकी की और मुखबीर मामुर किये। इस प्रकार भरसक प्रयास से अभियुक्त की गिरफतारी की गई।