नयागांव। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राजमार्ग एवं सड़कों पर मौजूद निराश्रित गौवंश सड़क पर विचरण करने से दुर्घटना होने पर गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने की व्यवस्था की। इसी दिशा में जावरा-नयागांव टोल रोड प्रा. लि. नयागांव के कर्मचारियों द्धारा फोरलेन सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को श्री सांवरिया महावीर गौ रक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया। टोल के कर्मचारियों लाभचंद धाकड़, शिवलाल अहीर, रामनारायण मीणा, विनोद शर्मा, घनश्याम राठौड़, रमेशचंद्र, श्यामलाल का विशेष सहयोग रहा।