निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन की बैठक अम्बामाता मार्ग पर एक वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ने भाग लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया और निंबाहेड़ा प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष का चयन भी किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से संजय शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव के बाद, अध्यक्ष शर्मा ने सभी सदस्यों की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। शर्मा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें संरक्षक पद पर जगदीश राईवाल, जितेंद्र जैन,पारस वीरवाल, और सत्यनारायण जोशी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा, कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर संजय सिंघवी, मनीष शर्मा, देवीलाल कुमावत, और ललित कुमावत, महासचिव पद पर गोविंद मालू,और संगठन मंत्री पद पर अभिलेष शर्मा, फिरोज मेव, और मिश्रीलाल तेली को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष के रूप में जगदीश माली को नियुक्त किया गया, जबकि सलाहकार समिति में एडवोकेट समद अंसार, अनिल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मोहम्मद लतीफ मांगरोल, और मंत्री पद पर रोशन जाट, शिवलाल तेली, शाहिद, और फैजल खान को मनोनीत किया गया।