निंबाहेड़ा।सेन समाज के लोगों ने सरस डेयरी के एमडी सुरेश कुमार सेन पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को सीएम के नाम तहसीलदार गोपाल जिनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गत 28 सितंबर को डेयरी के व्यवस्थापक की मीटिंग मरमी माताजी राशमी में हुई थी, जहां प्रबंधक सुरेश कुमार सेन पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें वे बाल-बाल बचे। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रबंधक सुरेश कुमार की कार्यशैली से राज्य सरकार भी प्रभावित है। डेयरी का सुव्यवस्थित संचालन भ्रष्टाचारियों के लिए बाधा बन रहा है, जो इसे माफिया चलाना चाहते हैं और राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं।चित्तौड़गढ़ के टोक डेयरी के एचडी सुरेश कुमार सेन पर हुए इस हमले के खिलाफ सेन समाज में रोष व्याप्त है। सेन समाज के चोकला अध्यक्ष राधेश्याम सेन और नगर अध्यक्ष संदीप सेन के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर समाज के सदस्यों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सेन समाज के संरक्षक बालचंद सेन, कालू सेन, कैलाश सेन, अशोक चौहान, ललित गहलोत, मुकेश सेन, राजेश सेन, महेश सेन, वर्दी चंद, रतन जी, सुनील सेन, किशन सेन, संतोष सेन, सुरेश सेन, प्रकाश सेन, दीपक सेन,शिव सेन, राहुल सेन, नरेंद्र सेन, लक्ष्मण और समाज के अन्य