नीमच में तस्करों के खिलाफ एसपी अंकित जायसवाल बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में जावद पुलिस ने 860 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र.आरजे 24 जीवी 8 क्विंटल 60 अवैध डोडाचूरा की बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने चेनाराम पिता मेहराराम जाट उम्र 25 साल निवासी पातो की वासनी थाना बावडी खेडपा जिला जोधपुर ग्रामीण राज० को गिरफ्तार किया हैं। तो वही राहुल पिता सुरजमल बंजारा निवासी रडी लासुर थाना जावद फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई में आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निलेश्वरी डावर के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना जावद पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति जावी, लासुर नेवड,पालराखेडा,महेशपुरिया,मोरका, कुण्डला,खोर होते हुये राजस्थान जोधपुर तरफ महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र.आरजे 24 जीवी 0445 में अवैध डोडाचुरा मादक पदार्थ भर कर जाने वाला है। सुचना अति विश्वनीय होने से राह गिर पंचान व फोर्स को लेकर जावद सुवाखेडा कुण्डला रोड कुण्डलगढ बालाजी के पास घेरा बंदीकर उक्त बताये अनुसार महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र.आरजे 24 जीवी 0445 को चैक करते उसमे 860 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस इसका पता लगाने मे जुट गई है । डोडाचुरा देने वाले कौन कौन तस्कर है, और ये मादक पदार्थ कहां और किसे देने जा रहें थे। सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा महत्वपुर्ण योगदान रहा ।
जावद पुलिस ने बोलेरो पीकअप से 8 क्विंटल 60 किलों ग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को किया गिरफतार,तो वही दूसरा आरोपी फरार
Related Posts
25 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होगी जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा,जिला भाजपा अध्यक्ष बनने आकाओं की शरण में नेता,जिले में सभी 15 मंडल अध्यक्ष पदों की हो चुकी है घोषणा, अब जिलाध्यक्ष की घोषणा का है इंतजार
नीमच, निप्र। भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्षों के बाद मंडल अध्यक्ष पदों की घोषणाएं हो चुकी है। जिले के सभी 15 मंडलों में नियुक्तियों के बाद अब जिला अध्यक्ष…
ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआं खेलते 19 गिरफ्तार,जुआं राशि 32 हजार रूपये से अधिक नगद जब्त,निम्बाहेड़ा कस्बे में सी के होटल पर पुलिस का छापा,एक आरोपी नीमच जिले का भी गिरफ्तार.
चित्तौड़गढ़। 21 दिसम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में सी के होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 19 लोगों…