नीमच। शहर में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आज महाराजा श्री अजमीढ़ जी की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली निकाली गई। स्वर्णकार नवयुवक मंडल के तत्वावधान में विजय वाहन रैली का प्रारंभ स्वर्णकार धर्मशाला से हुआ। वाहन रैली में बड़ी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर स्वर्णकार समाज के युवक, युवती और समाजजन शामिल हुए। वाहन रैली मैसी फर्ग्यूसन चौराहा, नीमच सिटी, बारादरी, नया बाजार होते हुए श्री अजमीढ़ जी चौराहा तक पहुंची। यहां पर समाज जनों द्वारा महाराजा श्री अजमीढ़ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महा आरती की गई। जमकर आतिशबाजी हुई। तत्पश्चात रैली शहर के प्रमुख मार्गाे से होती हुई स्वर्णकार धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में समाजजन वाहनों पर धर्म ध्वजा और तिरंगा लेकर चले। रैली के दौरान डीजे और ढोल नगाड़े के साथ भक्ति गीत की स्वर लहरियां बिखरी। पुलिस का माकूल इंतजाम रहा। बताते चलें कि स्वर्ण समाज द्वारा अपने पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती पर अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल शाम विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी