नीमच। मंगलवार को घसुंडी गांव के पटवारी हल्का नंबर 5 पटवारी दिनेश चोरड़िया को 7 हजार रुपय की रिश्व्त लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा हैं। लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया, जिससे भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच जारी है और इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
आपको बता दें कि पटवारी ने फरियादी पारसमल शर्मा से 21000 रुपए बंटवारे के नाम पर मांगे थे। फरियादी ने तीन किस्त देने के बाद, चौथी किस्त के 7000 रुपए देते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ये गिरफ्तारी जिला मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर ग्राम घसुंडी बामनी में हुई है।