मनासा। विकासखण्ड अलग अलग गांवो में कच्ची शराब बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा था इसकी सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बरामद शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया 24 लीटर कच्ची शराब, 480 किलो लहान किया नष्ट राज्य स्तर पर अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब संग्रहण, अवैध परिवहन एवम अवैध विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर व दीपक आंजना के नेतृत्व में आबकारी वृत्त मनासा के ग्राम पोखरदा और ग्राम रावतपुरा तथा ग्राम बेसदा में दबिश दी। इस दौरान अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 24 लीटर अवैध आसवन से बनी महुआ हाथ भट्टी कच्ची शराब और 480 किलो लहान बरामद किया गया। आबकारी उप निरीक्षक पंकज राठौर ने बताया कि आज कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के तहत 4 ज्ञात तथा 3 अज्ञात प्रकरण दर्ज किये गए है। बरामद सामग्री और मदिरा का बाजार मूल्य लगभर 54000 रुपए है। विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी गांव बेसदा में नदी के पास में चालू भट्टी मिली जिसको भी आबकारी विभाग टीम ने भट्टी को नष्टीकरण किया गया। भट्टी से बन रही अवैध शराब को बरामद किया गया। शराब बनाने के उपकरणो को जप्त किया गया।
मनासा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने 24 लीटर कच्ची शराब पकड़ी,480 किलो लहान नष्ट किया,बरामद सामग्री और मदिरा का बाजार मूल्य 54 हजार रुपय
Related Posts
25 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होगी जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा,जिला भाजपा अध्यक्ष बनने आकाओं की शरण में नेता,जिले में सभी 15 मंडल अध्यक्ष पदों की हो चुकी है घोषणा, अब जिलाध्यक्ष की घोषणा का है इंतजार
नीमच, निप्र। भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्षों के बाद मंडल अध्यक्ष पदों की घोषणाएं हो चुकी है। जिले के सभी 15 मंडलों में नियुक्तियों के बाद अब जिला अध्यक्ष…
ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआं खेलते 19 गिरफ्तार,जुआं राशि 32 हजार रूपये से अधिक नगद जब्त,निम्बाहेड़ा कस्बे में सी के होटल पर पुलिस का छापा,एक आरोपी नीमच जिले का भी गिरफ्तार.
चित्तौड़गढ़। 21 दिसम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में सी के होटल में जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 19 लोगों…