नीमच। रतनगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जाट चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की एक पिकअप पकड़ी थी। इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, तो  वहीं दूसरी आरोपी की दुर्घटना में मौत होने की बात सामने आई है। जिसके बाद मामला गरमाया मृतक के परिजनों में आक्रोश देखने को मिला वही मृतक के परिजन एसपी को रतनगढ़ बुलाकर उनसे बात करने की जिद पर अड़े हुए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में पैनल से पोस्टमार्टम करवाने की मांग कर रहे जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रतनगढ़ थाना क्षेत्र की जाट चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से डोडाचूरा पकड़ा है। यह पिकअप वाहन ग्वालियरकलां रूट से होते हुए भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था। पुलिस को पीछे आता देख चालक ने बचने के लिए पिकअप वाहन को जंगल में उतार दिया था। जहां उबड़-खाबड़ रास्ता होने की वजह से उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और निरीक्षण किया,तो उक्त व्यक्ति की मौत पिकअप में दबने से ही माना जा रहा है। पुलिस ने वाहन से करीब 300 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भी जप्त किया है।

वही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को इस पूरे मामले में टीम गठित कर हर पहलूओं की जांच करवानी चाहिए जांच में जो भी दोषी को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए,,,