रतनगढ़==रतनगढ़ थाना अंतर्गत जाट चौकी पुलिस ने जो शनिवार को डोडा चूरा सहित पिकअप पकड़ी थी।और उसमें पीछा करते हुए भेरूलाल रेगर को पिकअप के एक्सीडेंट में मृत बताया था। जिसका शव देर शाम तक रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था। व उसका पीएम रविवार सुबह होना था। लेकिन देर रात्रि तक भेरूलाल के परिजन रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। वह उन्होंने इस मौत को एक्सीडेंटल ने मानते हुए हत्या की आशंका जताई। व पीएम नीमच डॉक्टरों की टीम द्वारा करने की बात पर अड़े रहे। लेकिन काफी समझाइस के बाद रतनगढ़ में पीएम करने को राजी हुए। व पुलिस को लिखित में डॉक्टर के पैनल द्वारा रतनगढ़ में पीएम करने का आवेदन लिखित में दिया। बाद में तीन से चार डॉक्टरों की टीम ने रतनगढ़ में ही दोपहर तक पीएम किया। मृत व्यक्ति के पुत्र ने सीधा आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि मेरे पिता की पिटाई की गई। उनके शरीर पर कहीं तरह के निशान बने हुए हैं। उसने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पिता के एक हाथ में गोली भी लगी हुई है। लेकिन ऐसा बॉडी में कहीं प्रतीत नहीं हो रहा है। हालांकि उसके परिवार जनों ने बॉडी को देखा, जिसमें सभी ने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य एक्सीडेंट वाली मृत्यु नहीं है उनके साथ काफी ज्यादती व मारपीट की गई जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए भी बताया कि जब पिकअप को पुलिस शनिवार को सुबह ही पकड़ कर लाई थी तो एक्सीडेंट दोपहर में कैसे हुआ। उन्होंने कई गंभीर आरोप जाट पुलिस पर लगाए। बड़ी समझाइस के बाद दोपहर 3:30 बजे के लगभग पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। व सिंगोली स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस के द्वारा शव को उसके गांव शकरगढ़ राजस्थान ले जाया गया। इधर मामले को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। व लगभग तीन से चार दर्जन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर ही मौजूद रहे। सिंगोली, जावद, सरवानिया महाराज, डीकेन आसपास के थाना क्षेत्र से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया। दोपहर 2:00 बजे के लगभग एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया भी रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। व परिजनो से चर्चा कर उन्हें मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर, रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गौर, रतनगढ़ नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी सहित रतनगढ़ का पूरा स्टाफ मौजूद था।
डॉक्टरों की पैनल ने किया पोस्टमार्टम, शव परिजनों को सौंपा पहले पीएम नीमच करवाने पर डटे रहे बाद में रतनगढ़ ही करवाया,कई गंभीर आरोप लगाए बड़ी मशक्कत के बाद माने
Related Posts
दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को आजीवन कारावास की सजा,डोडाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर निंबाहेडा के ठेकेदार की थी हत्या
मन्दसौर पुलिस थाना नारायणगढ के दोहरे हत्याकांड के मामले मे कुख्यात आरोपी कमल राणा को माननीय न्यायालय द्वारा दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया। दिनांक 13.03.14 को…
फार्म हाउस से 29 जुआरी गिरफ्तार
भीलवाड़ा। कारोई थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस पर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिससे सटोरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र…