नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा टीम ने मुखबिर की सूचना पर से मोरका फंटा जावद रोड़ पर घेराबंदी कर मोटर सायकिल नंबर एम पी 44 एम एम 1330 कों रोका और मोटर सायकिल चालक गोमा पिता केशुराम बंजारा 57 वर्ष निवासी श्योपुरिया थाना कुकडेश्वर के कब्जे वाले कपड़े के बैग में रखा दो किलो गाँजा जप्त कर आरोपी कों एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मामला जाँच में लिया