नीमच। सिटी थाना पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स तस्करी के आरोपी को मालखेड़ा-भरभड़िया फंटे के बिच से गिरफ्तार किया। नीमच पुलिस ने शुक्रवार रात कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालखेड़ा -भरभड़िया फंटे के बिच में रजवाड़ी ढाबे के सामने फोरलेन पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रतन सिंह पिता दुलीचंद और दिनेश पिता भवरलाल को धरदबोचा और उनके कब्जे से एमडी ड्रग्स वजन 70 ग्राम कीमत लगभग 14 लाख रुपए एवम एक स्प्लेंडर बाइक जब्त की है