नीमच । जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर रतनगढ़ पुलिस ने स्कीम के तहत छुपा कर ले जाए जा रहे अवैध डोडा चूरा से भरे पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की। वही मौके से आरोपी फरार हो गए, रतनगढ़ पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र के घाट के ऊपर पिकअप वाहन में स्कीम के तहत छुपा कर अवैध डोडाचुरा ले जाया जा रहा था पुलिस ने सूचना पर पिकअप वाहन का पीछा किया तो पिकअप वाहन चालक घाट के ऊपर कच्चे रास्ते में भागने लगा। इसी दौरान आगे रास्ता बंद था तो तस्कर वाहन छोड़ मौके से भाग निकला। रतनगढ़ पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त किया । वही बताया जा रहा कि वाहन के अंदर लगभग एक क्विंटल अवैध डोडाचुरा पाया गया। पुलिस अपराध पंजीकृत कर तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द डोडा चूरा तस्करी में लिप्त तस्करों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।