रतनगढ। रतनगढ़ थाने के अन्तर्गत आने वाले जाट पुलिस चौकी ने कार्यवाही करते हुए 33 ग्राम एम. डी. पावडर और अलप्राजोलम 375 ग्राम पावडर एक तस्कर से पकड़ा है. पुरे मामले की जानकारी देते हुए रतनगढ़ थाना प्रभारी बी. एस. गोरे ने बताया की जाट पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक युवक जिसका नाम वासिम है, वो नीले कलर की मोटर साईकिल पर पीठ पर बेग टांग कर मन्दसौर से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. और अलप्राजोलम नशीला पाउडर किसी को जाट होकर बेगू की तरफ देने जाने वाला है, इस पर दिनांक 11.09.2024 जाट पुलिस स चौकी प्रभारी ए. एस. आई. कैलाश राठौर ने कार्यवाही करते हुए गोल डूंगरी चौराहा पर नाकाबंदी की तो आरोपी तस्कर वसीम पिता खाजु अजमेरी उम्र 19 साल निवासी बागलिया थाना हथुनीया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को पकड़ा और बेग की तलाशी ली तो उसमे अवैध मादक पदार्थ एम. डी. के साथ ही अल्प्राजोलम नशीला पावडर निकला तो आरोपी को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध धारा 8/22 एन. डी. पी. एस. एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया, अब पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है की उक्त अवैध मादक हा पदार्थ कंहा से लाया था और किसे देने जा रहा था…पहली बार जाट पुलिस चौकी को एम. डी. जैसी ड्रग पकड़ने मे सफलता मिली है, आमतौर पर यहां अधिकतर मामले अवैध मादक पदार्थ अफीम और डोडाचुरे के पकड़ाने के सामने आते है, एम. डी. जैसी ड्रग इस क्षेत्र मे पकड़ना बड़ी बात है, इसका मतलब अब इस क्षेत्र से एम. डी. जैसी खतरनाक ड्रग की तस्करी भी होने लगी है, इस पुरे मामले मे थाना प्रभारी रतनगढ़ बी. एस. गोरे और जाट पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश राठौर और उनकी टीम का योगदान रहा..
जाट पुलिस चौकी ने पकड़ी नशीली ड्रग एम. डी. और नशीला पावडर अल्फराझेलम एक तस्कर गिरफ्तार
Related Posts
दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात तस्कर कमल राणा को आजीवन कारावास की सजा,डोडाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर निंबाहेडा के ठेकेदार की थी हत्या
मन्दसौर पुलिस थाना नारायणगढ के दोहरे हत्याकांड के मामले मे कुख्यात आरोपी कमल राणा को माननीय न्यायालय द्वारा दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया। दिनांक 13.03.14 को…
फार्म हाउस से 29 जुआरी गिरफ्तार
भीलवाड़ा। कारोई थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस पर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिससे सटोरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र…