नीमच। जिले के ग्राम चीताखेड़ा में गत दिनों हुई बैंक डकैती की घटना का पुलिस ने आज रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस डकैती के मास्टर माईंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की पूछताछ में हाईटेक गैंग के दोनों आरोपियों ने बैंक डकैती का जुर्म कबूला है। साथ ही बताया कि वे गूगल मैप की मदद से किस तरह से वारदात को अंजाम देते थे।
शहर के महू-नसीराबाद हाईवे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर रविवार को एसपी अंकित जायसवाल ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर गत दिनों हुई बैंक डकैती की घटना का पर्दाफाश किया है। नीमच जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ग्राम चीताखेड़ा में 18 सितंबर 2024 को दोपहर 12.40 बजे अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने मप्र ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया था। यहां आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर केश काउंटर से करीब 71 हजार 600 रूपये लूटे थे। फायरिंग की इस घटना में एक बैंक कर्मचारी सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई थी। बैंक डकेती की इस घटना के बाद चीताखेड़ा सहित समूचे जिले में सनसनी फैल गई थी। एसपी सहित तमाम अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया था। इसके बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 10 टीमों का गठन किया गया था। 20 दिन बाद इस टीम को आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
विशेष पुलिस टीमों का गठन-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया था। टीम में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन, उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर थाना नीमच सिटी, सउनि गोपाल तनान, प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दे, सउनि कप्तान सिंह, चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपाल सिंह, सउनि कप्तान सिंह, उनि आरके सिंगावत, सउनि वीरेन्द्र सिंह बिसेन, सउनि भेरू सिंह शक्तावत सहित अन्य शामिल थे। इन पुलिस टीमों को एसपी ने अलग-अलग टास्क दिए थे।
400 किमी तक के सीसीटीवी खंगाले-
पुलिस कप्तान ने प्रेसवार्ता में बताया कि मौका स्थल के निरीक्षण के बाद गठित टीमों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए मध्यप्रदेश व राजस्थान में लगभग 400 किलोमीटर तक के टोल नाकोें एवं अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही अन्य उन्नत तकनीकी संसाधनों एवं आसूचना तंत्रों को मजबूत कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बैंक लूट की घटना में पर्युक्त मोटरसाइकिल के संबंध में भी कई जिलों के आरटीओ से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पुलिस को वारदात में शामिल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम गुर्जर बडोदा के रघु उर्फ रघुराज गुर्जर और उसके साथी के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे।
राजस्थान में घेराबंदी कर पकड़ा-
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के संबंध में अहम सुराग लगने के बाद टीम को राजस्थान के लिए रवाना किया। जहां आरोपी रघु उर्फ रघुराज उम्र 22 वर्ष निवासी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर राजस्थान को मोटर सायकल से हिंडोन सिटी की तरफ जाते सराफा बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा। उसने पूछताछ
में अन्य आरोपी रूपेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी गंगापुर सिटी का नाम कबूला। इस पर टीम को गंगापुर सिटी स्थित नसिया कॉलोनी के लिए रवाना किया गया, जहां से रूपेन्द्र सिंह को पकड़ा गया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला वारदात का हाईटेक तरीका-
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि उन्होंने गूगल सर्च इंजन के माध्यम से मप्र राजस्थान के बॉर्डर एरिया के ऐसे स्थान सर्च किये थे जहां बैक स्थित है तथा संबंधित कस्बे से थाने की दूरी अधिक हो ताकि पुलिस तत्काल न पहंुंच सके। गूगल पर सर्च करते ग्राम चीताखेडा से थाना जीरन की दूरी लगभग 11 किमी होने से चीताखेडा बैंक को चिन्हित कर निशाना बनाया था। रूट के लिए भी गूगल मैप का ही सहारा लिया था। घटना से दो दिन पूर्व बैंक की रैकी की थी। घटना में पर्युक्त मोटरसाइकिल में एमपी 44 की नकली नंबर प्लेट लगाई थी, ताकि सर्च में पकड़ाएं नहीं। घटना को अंजाम देने के बाद रास्ते में कपड़े भी बदले थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मास्क का उपयोग किया था।
आरोपियों के कब्जे से यह जब्त-
पुलिस ने बैंक डकैती के दोनों आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा 315 बोर 01, राउण्ड 04, पिस्टल-01, राउण्ड-01, एक मोटर साईकल हीरो स्पलेन्डर, नकदी 23,000 रूपये, एक जोडे कान में पहनने वाली सोने की मुर्की किमती 12000 रूपए, मोबाईल 02 मय सीम, बेग-01 जब्त किया। इन दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में 7 बैंक लूट सहित कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्रवाई में यह शामिल-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन, उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर थाना नीमच सिटी, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दें (प्रभारी सायबर सेल), उपनिरीक्षक आर के सिंगावत थाना जीरन, सउनि गोपाल तनान थाना जीरन, सउनि कप्तान सिंह तोमर थाना जीरन, सउनि रामपाल सिंह चौकी प्रभारी नयागॉव, सउनि भेरू सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच, सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन थाना जीरन, प्रआर सौरभ सिंह सैंगर थाना जीरन, प्रआर प्रकाश सिनम थाना जीरन, प्रआर प्रशांत जयंत चौकी नयागॉव, प्रआर आदित्य गौड सायबर सेल नीमच, आर लखन प्रताप सिंह सायबर सेल नीमच, आर कुलदीप सिंह सायबर सेल नीमच, प्रआर चरण सिंह पुलिस लाईन नीमच, प्रआर देवीलाल डींगा थाना बघाना, प्रआर ईश्वर सिंह थाना नीमच सिटी, आर विरेन्द्र सिंह थाना जीरन, आर विनोद बोराना थाना जीरन, आर रविन्द्र थाना जीरन, आर कारूलाल थाना जीरन, आर अनिल पाटीदार थाना जीरन, आर श्यामलाल थाना जीरन, आर सुरेश माली थाना जीरन की सहरानीय भूमिका रही।