नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, जावद  निलेश्वरी डाबर एवं थाना प्रभारी जावद जितेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में सरवानिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.10.24 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए जावद मोरवन रोड राजनगर के पास एक सफेद रंग की हुडई कंपनी की ग्रांट आई 10 नियोस कार रजि.नं आर जे 19 सीएल 8141 से अवैध मादक पदार्थ 51 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया है व एक आरोपी दिनेश पिता धर्मा जाति जाट उम्र 26 साल नि. सुबदंड थाना लुणी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना जावद पर अपराध कंमाक 498/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं डोडाचुरा के लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ की जा रही है। सराहनीय भूमिका चौकी प्रभारी उनि असलम पठान टीम पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की रही