नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों में आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यषस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में महिला के साथ दुष्कर्म कर विडीयो बनाने तथा किसी को बताने पर मारपीट करने व जान से मारने की व विडीयो वायल करने की धमकी देने प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम -दिनांक 28.03.2023 को थाना मनासा क्षैत्र के ग्राम धामनीया की फरियादी बुलबुल (परिवर्तीत नाम) द्वारा रिपोर्ट किया कि ग्राम भाटखेडी निवासी रमेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार नि0 भाटखेडी द्वारा मोटर सायकल से पीड़िता को घर छोडने हैतु ले जाते समय उसके कुए पर ले जाकर दुष्कर्म कर विडीयो बनाया व बेल्ट से मारपीट की तथा किसी को बताने पर विडीयों वायरल करने व जान से मारनेे की धमकी दी रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध क्रं 114/2023 धारा 376 भादवि का पंजिबध्द कर प्रकरण में धारा 341,323,506,34 भादवि व 67 आईटी एक्ट का ईजाफा किया गया।
दस्तयाबी हैतु विषेष टीम का गठन- आरोपी की गिरफ्तारी हैतु उनि0 रंजना डावर के नेतृत्व में एक एक विषेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबीर सूचना- थाना मनासा पर पदस्थ उनि0 रंजना डावर ने मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रमेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार उम्र 42 साल नि0 का भाटखेडी का भाटखेडी नाका मनासा से होकर जाने वाला है सूचना पर उनि0 रंजना डावर, आर अनिल असवार, आर नेनसिंह वर्मन द्वारा भाटखेडी नाका मनासा से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय मनासा में पेश कर पीआर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक निरोध में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी – रमेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार उम्र 42 साल नि0 का भाटखेडी
जप्त सामग्री- मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर पर्पल कलर एमपी 44 एमके 7306
किमती 40000
एक स्क्रीन टच मोबाईल फोन
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि0 रंजना डाबर, सउनि0 रमेश मोरी, आर अनिल असवार, आर नेनसिंह, मआर शेफाली पाटीदार, मआर कुमकुम,
मआर खुषबु जाटव, मआर प्रिया पाटीदार का सराहनीय योगदान है।