मनासा। मनासा तहसील के अन्तर्गत आने वाला गांव कंजार्डा घाट पर एक मोटर साईकिल असंतुलित होकर खाई में गिर गई। बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे 108 की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहा दोनों का प्राथमिक उपचार कर मंदसोर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मंदसोर जिले के गांव जोधा पिपल्या निवासी दो व्यक्ति बाईक द्वारा डिकेन से मनासा की ओर आ रहे थे। इसी दोरान कंजार्डा घाट पर उनकी बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई बाइक सवार मुकेश पोरवाल उम्र 55 वर्ष व रामप्रसाद डांगी उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके सिर व कंधे पर चोटें आई। जिनका मनासा शासकीय चिकित्सालय में उपचार कर दोनों को मंदसोर रैफर किया गया।
कंजार्डा घाट पर मोटर साईकिल असंतुलित होकर खाई में गिरी ,घायल व्यक्ति को मनासा अस्पताल रेफर किया,
Related Posts
खंडवा में रेल स्टेशन पर शार्ट सर्किट से आग:प्लेटफॉर्म पर आरओ वाटर सिस्टम जला, बुझाने के लिए आधे घंटे मशक्कत, दानापुर एक्सप्रेस प्रभावित
खंडवा के रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह 6.40 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित एक रुपए में पानी बॉटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई।…