मनासा नगर में हनुमान जयंती को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशानुसार प्रशासन ने मनासा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए पुलिस ने शहर के हनुमान मंदिरों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। फ्लैग मार्च को SDOP यशस्वी शिंदे, एसडीएम पवन बारिया के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान मनासा टीआई आर सी डांगी, कुकडेश्वर संदीप तोमर, रामपुरा आनंद सिंह आजाद, कंजारदा चौकी समेत अन्य पुलिसकर्मी, ग्राम कोटवार और ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य भी वहां मौजूद रहें । पुलिस ने संदेश दिया कि शांति भंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।पुलिस ने की शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो। इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एसडीएम पवन बारिया ने बताया, फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों की तैयारियों को देखा गया। हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरो में चल समारोह, सुंदरकांड और महाआरती भी होगी। इसके लिए जुलूस के रूट पर फिक्स पैकेट और जुलूस के आगे-पीछे, दाएं-बाएं, हाई राइज बिल्डिंग से दूरबीन से निगरानी, cctv कैमरा से ऑनलाइन कंट्रोल रूम नीमच से निगरानी और पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
मनासा पुलिस ने हनुमान जयंती से पहले निकाला फ्लैग मार्च, जनता को दिया शांति बनाए रखने का संदेश
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…