मनासा नगर में हनुमान जयंती को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशानुसार प्रशासन ने मनासा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए पुलिस ने शहर के हनुमान मंदिरों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। फ्लैग मार्च को SDOP यशस्वी शिंदे, एसडीएम पवन बारिया के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान मनासा टीआई आर सी डांगी, कुकडेश्वर संदीप तोमर, रामपुरा आनंद सिंह आजाद, कंजारदा चौकी समेत अन्य पुलिसकर्मी, ग्राम कोटवार और ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य भी वहां मौजूद रहें । पुलिस ने संदेश दिया कि शांति भंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।पुलिस ने की शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो। इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एसडीएम पवन बारिया ने बताया, फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों की तैयारियों को देखा गया। हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरो में चल समारोह, सुंदरकांड और महाआरती भी होगी। इसके लिए जुलूस के रूट पर फिक्स पैकेट और जुलूस के आगे-पीछे, दाएं-बाएं, हाई राइज बिल्डिंग से दूरबीन से निगरानी, cctv कैमरा से ऑनलाइन कंट्रोल रूम नीमच से निगरानी और पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।