नीमच। 3 से 5 मार्च 2023 को होटल श्रैष्ठा कनावटी में आयोजित किया गया। प्रथम दिवस दि.०३.०३.२३ शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ और कृष्ण एवं राधारानी संग फुलों की होली खेलकर कार्यक्रम का आगाज किया एवं दुसरे दिन ०४.०३ २३ को सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुतियां दी गई फिर अगले दिन ०५.०३.२३ रविवार को सभी अधिकारियों ने सीसीआई नयागांव प्रस्थान किया और वहां पर अनेक कार्यक्रमों के साथ साथ तबोंला (Housie) खेलकर अपने पुरानी यादों को ताजा किया एवं अपने पुराने निवास स्थलों पर जाकर असीमानंद और उल्लास के क्षणों को आत्मसात कर जो आनंद कि अनुभूति प्राप्त कि उसको शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता। उक्त समारोह में जहां दिल्ली, पूणे, मुम्बई, अहमदाबाद, इन्दौर एवं हैदराबाद, पठानकोट, बड़ोदरा, गुलबर्गा कर्नाटक और गुड़गांव, बांसवाड़ा, उज्जैन, उदयपुर, भोपाल से पूर्व अधिकारीगणों ने आकर सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को आयोजित करने में श्री ओपी अग्रवाल, श्री डी के राव एवं श्री अजीत शुक्ला ने सराहनीय योगदान दिया। उक्त जानकारी श्री सुनील शर्मा, ने हमारे संवाददाता को दी।
सीसीआई सीमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सेवा निवृत्त कर्मचारियों के द्वितीय मिलन समारोह हुआ संपन्न
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…