नीमच। शहर के वीर पार्क रोड पर 11 जुलाई की दिन में नारियल व्यापारी और उसके पुत्र पर करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया। जिसको लेकर शनिवार को सर्व समाज सड़कों पर उतरे व्यापारी और सिंधी समाज व पदाधिकारी बड़ी संख्या में भारत माता चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से विशाल रैली नारेबाजी करते हुए निकाली गई। यह रैली प्रमुख बाजार से होती हुई एसपी कार्यालय पहुंची, जहां सर्व सिंधी समाज और व्यापारी वर्ग ने मुख्यमंत्री सांसद विधायक आईजी डीआईजी सहित अन्य के नाम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की गई। इस दौरान सुबह से ही सभी व्यापारियों और सिंधी समाज ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख गुंडागर्दी करने वालो को जूते मारो सालो को, जमकर नारेबाजी की। सर्वसमाज द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि 11 जुलाई गुरूवार को दोप 01 बजे लगभग नीमच के व्यवसायी संतोष रामनानी एवं उनके पुत्र मोहन रामनानी को वीर पार्क रोड़ स्थित फर्म धनलक्ष्मी ट्रेडर्स पर लगभग 18 से 20 व्यक्तियों द्वारा दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया गया एवं मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ कर सामान बाहर रोड़ पर फेक दिया गया। यह घटना नीमच नगर के लिऐ पीड़ा दायक है तथा नीमच के व्यापार जगत के लिये चिन्ता का विषय है। घटना में संतोष रामनानी एवं मोहन रामनानी को जान से मारने की कोशिश की गई। घटना को दो दिन बीत चुके है। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है। इस घटना से हर वर्ग में आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर हित व नगर हित में आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही हो, जिससे शहर की फिजा नही बिगड़े। शहर में इतने खौफनाक निर्मम तरीके से हमले की घटना कई बार हो चुकी है। जिससे कानुन व्यवस्था को खुली चुनोती दी जा रही है। शहर में शांति, सुरक्षा व नीमच के व्यापार जगत को देखते हुवें इस मामले में त्वरित कार्यवाही की जाए। नीमच नगर एक शांति प्रिय शहर है। उक्त घटना से शहर में भय का वातावरण निर्मित हो गया है। आम आदमी एवं व्यापारी अपने आप को डरा हुआ महसुस कर रहा है। घटना में शामिल अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही की जाकर उन पर धारा 109 तथा अन्य कठोरतम धाराए लगाकर कार्यवाही की जाए। जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा घटित ना हो सके। शहर का व्यापारी वर्ग उपरोक्त घटना की कड़ी निंदा करता है। वही ज्ञापन सोपने के बाद सभी व्यापारियों ने विधायक निवास का घेराव किया। जिसके बाद विधायक दिलीप सिंह परिहार भी एसपी कार्यालय पहुंचे और सर्व सिंधी समाज व्यापारी वर्ग के साथ एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द वैधानिक और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सर्व समाज उतरा सड़क पर,शहर में निकाली आक्रोश रैली,आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग,आधे दिन का बंद का रहा मिला जुला असर
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…