नीमच सिटी के अंतर्गत आने वाले पीजी कॉलेज के समीप नवनिर्माण मकान की छत पर काम करते समय विद्युत के तार की चपेट में आने से प्रभु लाल पिता मन्नालाल उम्र 45 वर्ष निवासी नीमच सिटी की दर्दनाक मौत हो गई.
.जगदीश ठेकेदार के यहां पर मकान का काम चल रहा था..
2 दिन से मजदूरी करना गए हुए थे…
सुबह 8:30 बजे घर से मजदूरी करने के लिए गए थे मकान की छत पर बिजली लाइन के तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय प्रभु लाल की दर्दनाक मौत हो गई पीएम के लिए नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया…