निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फोरलेन सड़क मार्ग पर भावलिया ब्रिज के समीप रात्रि में दो बाइक को ट्रक कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनो बाइक पर सवार 6 जनों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और एक अबोध घायल बालिका को इलाज हेतु निंबाहेड़ा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है ,,जहा पर ड्यूटी डॉक्टर अमित गोयल की देखरेख में इस बच्ची का इलाज चल रहा है,,,,,,पांचों जनों के क्षत विषत अवस्था उनके शवो को लोडिंग टेंपो में भरकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है,,,पोस्टमार्टम आज सुबह किया जायेगा,,,प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शंभूपुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं,,,,सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विकास पंचोली,तहसीलदार , पीएमओं डॉक्टर कमलेश बाबेल,कोतवाली एवं सदर थाना का पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा,,,,