निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फोरलेन सड़क मार्ग पर भावलिया ब्रिज के समीप रात्रि में दो बाइक को ट्रक कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनो बाइक पर सवार 6 जनों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और एक अबोध घायल बालिका को इलाज हेतु निंबाहेड़ा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है ,,जहा पर ड्यूटी डॉक्टर अमित गोयल की देखरेख में इस बच्ची का इलाज चल रहा है,,,,,,पांचों जनों के क्षत विषत अवस्था उनके शवो को लोडिंग टेंपो में भरकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है,,,पोस्टमार्टम आज सुबह किया जायेगा,,,प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शंभूपुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं,,,,सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विकास पंचोली,तहसीलदार , पीएमओं डॉक्टर कमलेश बाबेल,कोतवाली एवं सदर थाना का पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा,,,,
निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फॉरलेन और मंगलवार की रात जहां कंटेनर की भिड़ंत में दो अलग अलग बाईक सवार में से पांच की दर्दनाक मौत, एक मासूम की जान बची
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…