चीताखेड़ा । स्थानीय जैन समाज के मोहनलाल जैन (बोहरा),भगवति प्रसाद जैन (बोहरा),कैलाश चन्द्र जैन (बोहरा),गणपत लाल जैन (बोहरा),गोपाल जैन (बोहरा) के पुज्य पिताजी जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष,84 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन का शुक्रवार को सुबह राजस्थान के उदयपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दु:खद आकस्मिक निधन हो गया है।
रोशनलाल जैन जनसंघ के कार्यकाल से वर्तमान तक भाजपा में निःस्वार्थ भाव से पूरी दबंगता के साथ पार्टी में सेवाएं दी वहीं विगत 60 वर्षो से पत्रकारिता के जगत में नि:स्वार्थ भाव से निष्कलंक पूरी दबंगता से पत्रकारिता करते रहे हैं। भाजपा में लगातार विगत 15 वर्षों से नगर भाजपा अध्यक्ष पद पर कार्य करते रहे तथा जैन समाज में अध्यक्ष पद पर 5 वर्षों तक रहकर समाज में सेवाएं दी। जैन समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन की बड़े ही सरल स्वभाव, मिलनसार, मृदुभाषी, हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे।इनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान बस स्टैंड चीताखेड़ा से शाम 4:00 बजे निकलेगी।