नीमच ।  सामाजिक मतभेद भुलाने और रंगों का त्योहार होली पर्व राष्ट्रीय जागृति एवं सामाजिक एकता का परिचायक है। फाग उत्सव राष्ट्रीय समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। यह बात खंडेलवाल महिला मंडल समाज अध्यक्ष मीना खंडेलवाल ने कहीं। वे महिला मंडल द्वारा सात माता मंदिर स्थित परशुराम महादेव मंदिर प्रांगण में मनाया गया। हर होली फाग महोत्सव के अंतर्गत महिलाओं द्वारा शाम 4बजेआयोजित होली फाग महोत्सव के अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि होली सांस्कृतिक संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।कार्यक्रम में कृष्ण राधा का रास नृत्य पर महिलाओं ने प्रभावी नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर महिलाओं ने रंग मत डालो रे मारो गुजर मारे रे , आज बिरज में होली रे रसिया होली रे रसिया कृष्णा है कृष्णा है‌ उसकी दीवानी ब्रिज की है हर बाला, सहित विभिन्न धार्मिक होली फाग महोत्सव के भजन एवं देश भक्ति के गीतों पर महिलाओं ने प्रभावी नृत्य प्रस्तुत किया इस अवसर पर होली संस्कृति पर आधारित विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक धार्मिक प्रतियोगिता एवं आयोजित किए गए छोटे बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए।इस अवसर पर खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष मीना खंडेलवाल सचिव सरला खंडेलवाल ,साधना खंडेलवाल अनीता खंडेलवाल , शिल्पी खंडेलवाल ,चित्रा खंडेलवाल, मेघना खंडेलवाल ,वर्षा खंडेलवाल, शिल्पी खंडेलवाल, वंदना खंडेलवाल ,पलक खंडेलवाल,सीमा लाभी, रेखा खंडेलवाल, पूजा खंडेलवाल नमिता खंडेलवाल समाजके बड़ी संख्या की सदस्या उपस्थित थी।