आवश्यक सूचना श्री कृष्ण गोपाल गौशाला नापाखेड़ा ,,,,उक्त

प्रस्ताव पर समिति के शेष सदस्यों के हस्ताक्षर होना शेष है उसे वजह से यह अभी तक प्रसारित नहीं किया जा सका क्योंकि आज नापाखेड़ा गांव में नाग पंचमी का जुलूस है जो एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है सभी उसमें लगे हुए हैं यह निर्णय शाम को ही हो गया था तो अभी शाम तक सभी हस्ताक्षर कर कर उक्त प्रस्ताव को मीडिया में दे दिया जाएगा यह ड्रा 6 दिसंबर को खोला जाएगा सभी रसीद 6 दिसंबर ड्रम शामिल की जाएगी आज की स्थिति को देखते हुए और खाली रसीद संख्या को देखते हुए यदि यदि ड्रा खोला जाए तो लगभग सभी इनाम समिति में ही खुल जाएंगे ऐसी स्थिति में सब यही कहेंगे कि इसमें सब गोलमाल कर लिया गया है अभी इतनी लंबी तारीख लेने का कारण यह भी है की सभी जानते हैं की बारिश का मौसम है और बारिश में सामान्यतः पैसों की आवक जावक नहीं होती है इसलिए दीपावली से बाद सब काम निपटाने के पश्चात 6 दिसंबर की तारीख नियत की गई है समिति ने यह निर्णय काफी सोच विचार के बाद ही लिया है इसलिए इसमें कोई संख्या ना करें निवेदक श्री कृष्ण गोपाल गौशाला निर्माण एवं संचालन समिति नापाखेड़ा जिला मंदसौर