नीमच। नेताजी के नाम से प्रसिद्ध बवाना निवासी अनिल भसीन के जेष्ठ पुत्र वह मंडी सहायक निरीक्षक सुनील भसीन के भतीजे पुनीत के बड़े भाई विवान के पिताजी मंडी व्यवसाय भसीन एंड कंपनी संचालक नितिन भसीन 40 वर्ष की आयु में गुरुवार दोपहर आने से निधन हो गया बताया जा रहा है कि करीब वसीम दोपहर 2:00 बजे मंडी में किसानों का भुगतान कर रहे थे उसी वक्त में दिल का दौरा पड़ा जहां जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हंसमुख मिलनसार और सेवाभावी प्रति वाले नितिन पशु प्रेमी भी थे । वे गाय श्वान व अन्य पशुओं को कही भी घायल अवस्था में देखते तो उनको उपचार उपलब्ध कराते थे। उनके पास हमेशा पशुओं के उपचार की दवा उपलब्ध रहती थी। श्वानो को दूध रोटी उनका नित्य कर्म था। गुरुवार शाम पांच बजे शीतला गली,फतेहचोक बघाना स्थित निवास से निकली अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन, रिश्तेदारों मंडी व्यापारी,मंडी कर्मचारी,गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। बघाना मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार हुआ । मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में मंडी व्यापारी अनुराग बंसल,लीलाधर नरेड़ी,पूर्व पार्षद जुगल किशोर अहीर,मंडी कर्मचारी संघ अध्यक्ष्य राजेश सिंहल, पत्रकार जय प्रेमी,रघुनाथ चौरसिया,सहित अनेक गणमान्य जनों ने शोक श्रद्धाजली अर्पित की।
किसानों को उपज का भुगतान करते समय आया अटैक, मंडी व्यवसाई नितिन भसीन का निधन
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…