नीमच ।  नवागत कलेक्टर श्री हिमान्‍शु चंद्रा ने मंगलवार 13 अगस्‍त 2024  को नीमच जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पद का पदभार संभाल लिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने उन्हें पदभार सौंपा। ज्ञातव्य हो कि, शासन द्वारा नीमच में पदस्थ कलेक्टर श्री दिनेश जैन का स्थानांतरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल कर दिया गया है। नवागत कलेक्टर श्री हिमान्‍शु चंद्रा इसके पहले भोपाल जिले के अपर कलेक्टर के पद का दायित्व संभाल चुके हैं। शासन द्वारा उन्हें नीमच जिला कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया हैl वर्ष 2015 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री चन्‍द्रा जिला पंचायत सीईओ व अपर कलेक्‍टर इंदौर, जिला पंचायत सीईओ छतरपुर, एसडीएम सोंसर, छिंदवाडा, ईटारसी, होशंगाबाद सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। इसके पहले कलेक्‍टोरेट नीमच पहुचने पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, श्री चंद्रसिह धार्वे, श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेडे एवं श्री पवन बारिया तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री बृजमोहन सुरावत ने नवागत कलेक्‍टर श्री चंद्रा को पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया।