नीमच । नवागत कलेक्टर श्री हिमान्शु चंद्रा ने मंगलवार 13 अगस्त 2024 को नीमच जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पद का पदभार संभाल लिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने उन्हें पदभार सौंपा। ज्ञातव्य हो कि, शासन द्वारा नीमच में पदस्थ कलेक्टर श्री दिनेश जैन का स्थानांतरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल कर दिया गया है। नवागत कलेक्टर श्री हिमान्शु चंद्रा इसके पहले भोपाल जिले के अपर कलेक्टर के पद का दायित्व संभाल चुके हैं। शासन द्वारा उन्हें नीमच जिला कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया हैl वर्ष 2015 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री चन्द्रा जिला पंचायत सीईओ व अपर कलेक्टर इंदौर, जिला पंचायत सीईओ छतरपुर, एसडीएम सोंसर, छिंदवाडा, ईटारसी, होशंगाबाद सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। इसके पहले कलेक्टोरेट नीमच पहुचने पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्री चंद्रसिह धार्वे, श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेडे एवं श्री पवन बारिया तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री बृजमोहन सुरावत ने नवागत कलेक्टर श्री चंद्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पदभार ग्रहण किया,
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…