नीमच । विकास परिषद विवेकानंद शाखा नवीन कार्यकारिणी सत्र 23-24 के लिए 15 मार्च 2023 को चुनाव अधिकारी श्री अरुण सोलंकी जावद शाखा प्रमुख श्री राजेश गट्टानी नीमच के निर्देशन में सर्वसम्मति सेअध्यक्ष पद पर मनीष विजयवर्गीय सचिव पद पर ललित राठी एवं कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैया सिंहल मनोनीत हुए निर्वाचन प्रक्रिया में संस्थापक अध्यक्ष श्री विनय मारू वरिष्ठ श्री पारस पटवा श्री मनीष कालानी वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल सचिव देशना जैन कोषाध्यक्ष शिव गट्टानी एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शर्मिला कालानी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।