गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सिंगोली के अध्यक्ष बने कमल शर्मा
सिंगोली! गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की वार्षिक बैठक का आयोजन गुरुवार को चारभुजा लक्ष्मी नाथ मंदिर पर रखा गया जिसमें पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर कमल शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया साथ ही कोषाध्यक्ष रवि बिल्लू सचिव निशांत जोशी गोतमांलय प्रभारी नलिन शर्मा को बनाया गया साथ ही गौतम जयंती पर्व रंग तेरस पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया बैठक के दौरान गोतमलय भवन में एक कमरे की घोषणा ₹100000 एक लाख रुपये रामस्वरूप शर्मा ने अपने पिता बजरंग लाल जी शर्मा की स्मृति में भेट किया समाज द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया बैठक में ओंकार लाल शर्मा, कैलाश चंद्र जोशी ,महासभा राष्ट्रीय सचिव बाबूलाल शर्मा, महासभा जिला अध्यक्ष नीमच हरीश शर्मा, बंसी लाल शर्मा, नंद किशोर द्विवेदी, रामस्वरूप शर्मा, जगदीश शर्मा, निरंजन शर्मा, भगवती लाल शर्मा, बलराम तिवारी, सुधीर शर्मा, , जगदीश तिवारी, पप्पू तिवारी, मुकेश शर्मालीडर जीवन शर्मा दीपक तिवारी हेमंत शर्मा बबलू शर्मा केदार शर्मा, हिमांशु शर्मा ,शुभम शर्मा, अक्षांश शर्मा,लोमेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विनीत शर्मा, श्रीकांत जोशी, पवन शर्मा, राजू शर्मा, आदि समाज जन उपस्थित थे
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सिंगोली के अध्यक्ष बने कमल शर्मा पढ़ें निरंजन शर्मा की ये खबर
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…