निंबाहेड़ा/वंडर सीमेंट लि., आर. के. नगर निम्बाहेड़ा के द्वारा सी.एस.आर. कार्यक्रम में संचालित *‘‘वंडर उडान’’* के तहत आज उदयलाल आंजना कैबिनेट मंत्री सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की अनुशंसा अनुसार कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन ने सरपंच ग्राम पंचायत, मांगरोल गोपाललाल जाट, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. मांगरोल दिलीप कुमार हींगड़, प्रधानाध्यापिका रा.उ.प्रा.वि. मुरलिया श्रीमती किरण शर्मा, व्याख्याता मुकेश तोलम्बिया, श्रीमती प्रियंका राठौड़, भगवतीलाल मेघवाल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलिया के निर्माण कार्यों में वंडर सीमेंट द्वारा जन सहयोग राशि 58.61 लाख रुपये का चैक हस्तान्तरित किया, जिससे राजकीय विद्यालय मांगरोल में हाॅल एवं 2 कक्षा-कक्ष सहित आवश्यक निर्माण कार्य एवं राजकीय विद्याालय मुरलिया में 2 कक्षा-कक्ष, बालिका शौचालय यूनिट, बाॅस्केटबाॅल कोर्ट, चारदिवारी उंचीकरण, हेण्डवाॅश युनिट के निर्माण सहित विद्यालय परिसर में आवश्यक मरम्मत के कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होंगे। इस अवसर पर जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना क्षेत्र के एवं निम्बाहेड़ा ब्लाॅक के राजकीय विद्यालयों को सर्व सुविधा युक्त बनाने हेतु शिक्षा विभाग को निरन्तर सहयोग किया जा रहा है, जिसमें कक्षा-कक्ष, चारदिवारी, शौचालय इकाइयों का निर्माण, विद्यालयों का नवीनीकरण/सुदृढीकरण, भवन मरम्मत कार्य, पाथ-वे निर्माण, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लेब, विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर सेट, विधुतीकरण, खेल मैदानों का विकास, हर्बल गार्डन, पौधारोपण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। ग्राम पंचायत मांगरोल के राजकीय विद्यालयों को मिले अमूल्य सहयोग के लिये सरपंच गोेपाललाल जाट एवं प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हींगड़ ने विद्यालय की एस.डी.एम.सी सहित मांगरोल तथा मुरलिया के समस्त ग्राम वासियों की और से कम्पनी प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वंडर सीमेंट द्वारा राजकीय विद्यालय मांगरोल एवं मुरलिया में निर्माण कार्य हेतु 58.61 लाख का सहयोग!
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…