निंबाहेड़ा/वंडर सीमेंट लि., आर. के. नगर निम्बाहेड़ा के द्वारा सी.एस.आर. कार्यक्रम में संचालित *‘‘वंडर उडान’’* के तहत आज उदयलाल आंजना कैबिनेट मंत्री सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की अनुशंसा अनुसार कम्पनी के यूनिट हेड नितिन जैन ने सरपंच ग्राम पंचायत, मांगरोल गोपाललाल जाट, प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. मांगरोल दिलीप कुमार हींगड़, प्रधानाध्यापिका रा.उ.प्रा.वि. मुरलिया श्रीमती किरण शर्मा, व्याख्याता मुकेश तोलम्बिया, श्रीमती प्रियंका राठौड़, भगवतीलाल मेघवाल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलिया के निर्माण कार्यों में वंडर सीमेंट द्वारा जन सहयोग राशि 58.61 लाख रुपये का चैक हस्तान्तरित किया, जिससे राजकीय विद्यालय मांगरोल में हाॅल एवं 2 कक्षा-कक्ष सहित आवश्यक निर्माण कार्य एवं राजकीय विद्याालय मुरलिया में 2 कक्षा-कक्ष, बालिका शौचालय यूनिट, बाॅस्केटबाॅल कोर्ट, चारदिवारी उंचीकरण, हेण्डवाॅश युनिट के निर्माण सहित विद्यालय परिसर में आवश्यक मरम्मत के कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होंगे। इस अवसर पर जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना क्षेत्र के एवं निम्बाहेड़ा ब्लाॅक के राजकीय विद्यालयों को सर्व सुविधा युक्त बनाने हेतु शिक्षा विभाग को निरन्तर सहयोग किया जा रहा है, जिसमें कक्षा-कक्ष, चारदिवारी, शौचालय इकाइयों का निर्माण, विद्यालयों का नवीनीकरण/सुदृढीकरण, भवन मरम्मत कार्य, पाथ-वे निर्माण, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लेब, विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर सेट, विधुतीकरण, खेल मैदानों का विकास, हर्बल गार्डन, पौधारोपण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। ग्राम पंचायत मांगरोल के राजकीय विद्यालयों को मिले अमूल्य सहयोग के लिये सरपंच गोेपाललाल जाट एवं प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हींगड़ ने विद्यालय की एस.डी.एम.सी सहित मांगरोल तथा मुरलिया के समस्त ग्राम वासियों की और से कम्पनी प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित किया।