नयागांव । नगर परिषद द्वारा सूरज कालोनी में सीसी रोड का भूमि पूजन नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवम पार्षदों के हाथों हुआ । पिछले कई सालों से यहां के रहवासी सड़क को तरस रहे थे। हर साल इस कालोनी में बारिश के समय पानी भर जाता था। इससे यहा के रहवासियों को  बड़ी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। पूर्व में कई ज्ञापन आवेदन देकर घेराव किया गया था जब जाकर बस आश्वासन मिले थे फिर प्रदेश की विकास यात्रा में मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा नए स्कूल में कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा था कि अब सूरज कॉलोनी में बहुत जल्दी रोड बनेगा फिर आजादी के बाद कल शुक्रवार को नयागांव नगर अध्यक्ष मुकेश जाट उपाध्यक्ष हरीश धाकड़ वार्ड पार्षद रोमा जितेंद्र पांडे सुनीता अजय जयसवाल टीना विनोद धनगर चांदमल मेघवाल मदन माली भारती पवन बैरागी बापू राठौर नगर वासियों के उपस्थिति में सीसी रोड का भूमि पूजन कर काम चालू किया गया।