नीमच। चैत्र नवरात्रि के पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भादवा माता में निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया भादवा माता परिसर में चैत्र नवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा गया चैत्र नवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां भादवा के दर्शन करने पहुंचते हैं और नवरात्रि का पर्व माता रानी के दरबार में ही मनाते हैं नवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु माता रानी के वहां पहुंचते हैं श्रद्धालुओं के दर्शन करने श्रद्धालु की निकासी हेतु अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है वहीं भादवा माता तीर्थ स्थल का भी कार्य भी चल रहा है जिसको लेकर थोड़ी व्यवस्थाएं होगी प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से वहां पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है निरीक्षण करने एडीएम नेहा मीणा एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश एसडीएम ममता खेड़े सीएसपी फुल सिंह परस्ते , सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत तहसीलदार अजय हिंगे , नायब तहसीलदार कविता कडेला, यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत, भादवा माता समिति अध्यक्ष आदि कई आधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे।