नीमच/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच शहर को प्रथम पायदान पर लाने एवं शहर को पोलेथिन मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यों ने भगवान पुरा चोराहा इन्द्रानगर क्षैत्र के रहवासियों एवं व्यवसायियों को पोलेथिन थेलियो का उपयोग न करने एवं शहर को स्वच्छ रखने हेतु सहयोग की अपील की गई है, संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता ने बताया कि शहर को प्रथम पायदान पर लाने हेतु नगरपालिका के जवाबदार अधिकारीयों को शहर के 40 वार्डो में भ्रमण करना चाहिए जहां कहीं गंदगी दिखाई दे उस पर उचित कार्रवाई की जाए, भगवान पुरा चोराहा स्थित यात्री प्रतीक्षालय की दयनीय हालत को सुधारने की आवश्यकता है, यात्री प्रतीक्षालय के पिछे पेशाब घर चोक होने से वातावरण प्रदुषित हो रहा है उसकी साफ सफाई, एवं सुधार करने के बजाय यात्री प्रतीक्षालय जो खण्डर उजाड़ हालात में पडा है उसके आगे पुरुष एवं महिला प्रसाधन अस्थाई रख दिया गया है जो चोराहे की सुन्दरता नष्ट कर रहा है, नगरपालिका को चाहिए कि यात्री प्रतीक्षालय एवं शोचालय के रखरखाव में सुधार किया जाएं ताकि आम जनता को सुविधा मिले,, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु शहरवासियों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है, इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ सुंदर प्रदुषण मुक्त बनाने हम सभी का दायित्व है, घर से निकलने वाला गंदा कचरा सड़क किनारे एवं नालियों में न डालें नगरपालिका की कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले, यदि कोई कचरा सड़क किनारे एवं नालियों में डालें तो उसे रोके टोके, पोलेथिन थेलियो का बहीष्कार करे, इस अवसर पर पुर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर ने भी भगवान पुरा चोराहे क्षैत्र के रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए बताया कि हमें अपने घर, दुकान के आसपास की साफ सफाई रखते हुए शहर को स्वच्छ स्वस्थ बनाने में सहयोग करना चाहिए हमारी छोटी सी लापरवाही से वातावरण प्रदुषित होता है और हम डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया वायरस संक्रमण से पीड़ित होते हैं, अधिकांश शहरों में गंदगी के कारण बिमारियों अधिक फैलती है मुझे खुशी है कि नीमच शहर की जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक हे, नीमच शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान पर लाने हेतु शहरवासियों का सहयोग आवश्यक है स़ंकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सचिव डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था का यह 594 वां साप्ताहिक अभियान है संस्था के सभी सदस्य शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने हेतु संकल्पित है शनिवार दिनांक 18 मार्च को आयोजित, स्वच्छता अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, केप्टन आर सी बोरीवाल, रमेश मोरे, किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हुसैन शाह,हरी धाकड़, कमल बंटी सोनी, एवं क्षैत्र के रहवासियों ने सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी,। डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता स्वघ्छता विकास अभियान संस्था नीमच