नीमच 18 मार्च 2023, सुखानंद धाम में विभिन्‍न विकास कार्यो के लिए धर्मस्‍व विभाग व्‍दारा 2.50 करोड रूपये की राशि स्‍वीकृत की है। यहां एक करोड की लागत के 10 हजार वर्ग फीट के डोम निर्माण का कार्य चल रहा है। एक वर्ष में सुखानंद के विकास के लिए लगभग 6 करोड के विभिन्‍न विकास कार्य हो रहे है। इसके माध्‍यम से सुखानंद का पुरातन वैभव लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा शनिवार को सुखानंद में 7.50 लाख रूपये की लागत से स्‍वीकृत नवीन सीढीयों के निर्माण कार्य एवं रैलिंग लगाने के कार्य का भूमिपूजन करने के बाद सुखानंद मंदिर प्रबंध समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही।