ग्राम पंचायत भाटखेड़ा के ग्राम हनुमंतिया व्यास तीन पट्टे वितरण के मामले का ,पट्टे आवंटन मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव ने तोड़ी चुप्पी_

नीमच। विगत कुछ माह से एडवोकेट दर्शन शर्मा द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि ग्राम पंचायत भाटखेड़ा के ग्राम हनुमंतिया व्यास में सर्वे नम्बर 134(पे) के भूखंड नियम विरूद्ध और अवैध रूप से सरपंच सचिव ने मिलीभगत कर आवंटन किए है। विरेन्द्र अहीर, शांति देवी यादव और जितेन्द्र अहीर के नाम से तीन अलग — अलग कुल 6 हजार वर्ग फीट के पट्टे आवंटित किए गए है। वही नक्शे के मान से उक्त भूखंड के लिए अन्य भूमि भी नियम विरूद्ध आवंटित कि गई है। इन्ही आरोपो पर चुप्पी तोड़ते हुए ग्राम हनुमंतिया व्यास के तत्कालीन सचिव मदनलाल प्रजापत ने बताया कि विरेन्द्र अहीर, शांति देवी यादव और जितेन्द्र अहीर को उक्त भूखंड के लिए नियमानुसार पट्टे जारी किए गए है। पट्टे जारी करने से पूर्व ठहराव प्रस्वात रखा गया था। ग्राम पंचायत के पास प्रति व्यक्ति को 2100 वर्ग फीट तक पट्टा जारी करने का अधिकार है और इसी नियम के तहत विरेन्द्र अहीर, शांति देवी यादव और जितेन्द्र अहीर को आबादी क्षेत्र में नियमानुसार 2—2 हजार वर्ग फीट के पट्टे जारी किए गए, साथ ही नक्शे की जांच उपरांत भवन निर्माण अनुमति दी गई।_*
*_भवन निर्माण के लिए विरेन्द्र अहीर, शांति देवी यादव और जितेन्द्र अहीर ने संयुक्त भवन के लिए नक्शा बनवाया था। नक्शे के मान से भवन के लिए जगह कम पड़ रही थी। जिसके लिए विरेन्द्र अहीर, शांति देवी यादव और जितेन्द्र अहीर ने ग्राम पंचायत को आवेदन कर नक्शे के मान से भूखंड की मांग की थी। आवेदन की जांच पश्चात विरेन्द्र अहीर, शांति देवी यादव और जितेन्द्र अहीर से पंचायत द्वारा तय राशि जमा करवाई गई। जिसके बाद नक्शे के मान से अन्य भूखंड को आवंटित किया गया।_*
*_वही उक्त मामले में विरेन्द्र अहीर ने बताया कि ग्राम पंचायत से उन्होने नियमानुसार भूखंड के पट्टे आवंटित किए है एवं संयुक्त परिवार के लिए भवन निर्माण अनुमति भी ली है। नक्शे के मान से भवन निर्माण में जगह कम पड़ने पर पंचायत में राशि जमा की गई है, जिसकी रसीद भी उनके पास है। दर्शन शर्मा मेरी एवं मेरे परिजनो की छवि छूमिल करने की मंशा से मनघड़ंत आरोप लगा रहा है। जबकि सर्वे नम्बर 134(पे) के भूखंड के पट्टे एवं भवन निर्माण अनुमति नियमानुसार जारी की गई है। तत्कालीन सचिव सरपंच पर भी झुठे और मित्याछाप आरोप लगाए जा रहे है। जिले में कई ऐसी ग्राम पंचायते है जहां संयुक्त परिवार के लिए अलग अलग परिजनो के नाम 6 हजार वर्ग फीट से अधिक के पट्टे जारी किए है। ऐसे में दर्शन शर्मा महज आपसी रंजीश के चलते मिथ्याछाप आरोप लगा कर हमारे परिवार को मानसीक प्रताड़ित कर रहे है।_*
*_वही विरेन्द्र अहीर ने आगे बताया कि दर्शन शर्मा ने पूर्व में प्रेसवार्ता आयोजित कर आरोप लगाए थे कि ग्रीन होटल के सामने एक अवैध होटल का निर्माण विरेन्द्र अहीर द्वारा किया जा रहा है, जबकि उक्त भूमि पर अब तक किसी भी होटल निर्माण नही किया गया है। इसी तरह दर्शन शर्मा द्वारा कई झुठी भ्रांतिया फैला कर हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की नाकाम कोशिशे की जा रही है।_*