नीमच।जिले के सभी पुलिस थानों में दिनांक 19 मार्च को रंगतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान निकलने वाली गैर को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ रंगतेरस गैर को लेकर नीमच सिटी व जावद क्षेत्र में गैर के मार्ग का निरीक्षण किया गया ।एस.पी. सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को रंगतेरस डयूटी के दौरान अधिकतम पुलिस बल का उपयोग करने एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग की जाकर पुलिस बल को मुस्तैदी से डयूटी करने संबंधी निर्देश दिये गए। रंगतेरस के दौरान नीमच सिटी एवं जावद में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु एसपी सूरज कुमार वर्मा व एएसपी सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल के साथ ही  इस दौरान नीमच सिटी व जावद क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग करवाई गई। दिनांक 19 मार्च रविवार को रंगतेरस के त्योहार को दृष्टिगत् रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।