नीमच।जिले के सभी पुलिस थानों में दिनांक 19 मार्च को रंगतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान निकलने वाली गैर को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ रंगतेरस गैर को लेकर नीमच सिटी व जावद क्षेत्र में गैर के मार्ग का निरीक्षण किया गया ।एस.पी. सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को रंगतेरस डयूटी के दौरान अधिकतम पुलिस बल का उपयोग करने एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग की जाकर पुलिस बल को मुस्तैदी से डयूटी करने संबंधी निर्देश दिये गए। रंगतेरस के दौरान नीमच सिटी एवं जावद में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु एसपी सूरज कुमार वर्मा व एएसपी सुन्दर सिंह कनेश द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल के साथ ही इस दौरान नीमच सिटी व जावद क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग करवाई गई। दिनांक 19 मार्च रविवार को रंगतेरस के त्योहार को दृष्टिगत् रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।
नीमच सिटी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:रंगतेरस के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…