निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन की बैठक अम्बामाता मार्ग पर एक वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ने भाग लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया और निंबाहेड़ा प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष का चयन भी किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से संजय शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव के बाद, अध्यक्ष शर्मा ने सभी सदस्यों की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। शर्मा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें संरक्षक पद पर जगदीश राईवाल, जितेंद्र जैन,पारस वीरवाल, और सत्यनारायण जोशी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा, कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर संजय सिंघवी, मनीष शर्मा, देवीलाल कुमावत, और ललित कुमावत, महासचिव पद पर गोविंद मालू,और संगठन मंत्री पद पर अभिलेष शर्मा, फिरोज मेव, और मिश्रीलाल तेली को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष के रूप में जगदीश माली को नियुक्त किया गया, जबकि सलाहकार समिति में एडवोकेट समद अंसार, अनिल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मोहम्मद लतीफ मांगरोल, और मंत्री पद पर रोशन जाट, शिवलाल तेली, शाहिद, और फैजल खान को मनोनीत किया गया।
प्रोपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने संयज शर्मा:कार्यकारिणी का किया गठन, उपाध्यक्ष पद पर संजय सिंघवी का हुआ चयन
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…