निंबाहेड़ा।सेन समाज के लोगों ने सरस डेयरी के एमडी सुरेश कुमार सेन पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को सीएम के नाम तहसीलदार गोपाल जिनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि गत 28 सितंबर को डेयरी के व्यवस्थापक की मीटिंग मरमी माताजी राशमी में हुई थी, जहां प्रबंधक सुरेश कुमार सेन पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें वे बाल-बाल बचे। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रबंधक सुरेश कुमार की कार्यशैली से राज्य सरकार भी प्रभावित है। डेयरी का सुव्यवस्थित संचालन भ्रष्टाचारियों के लिए बाधा बन रहा है, जो इसे माफिया चलाना चाहते हैं और राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं।चित्तौड़गढ़ के टोक डेयरी के एचडी सुरेश कुमार सेन पर हुए इस हमले के खिलाफ सेन समाज में रोष व्याप्त है। सेन समाज के चोकला अध्यक्ष राधेश्याम सेन और नगर अध्यक्ष संदीप सेन के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर समाज के सदस्यों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सेन समाज के संरक्षक बालचंद सेन, कालू सेन, कैलाश सेन, अशोक चौहान, ललित गहलोत, मुकेश सेन, राजेश सेन, महेश सेन, वर्दी चंद, रतन जी, सुनील सेन, किशन सेन, संतोष सेन, सुरेश सेन, प्रकाश सेन, दीपक सेन,शिव सेन, राहुल सेन, नरेंद्र सेन, लक्ष्मण और समाज के अन्य
सरस डेयरी के एमडी पर हुए हमले का विरोधः सेन समाज ने की सुरेश सेन की सुरक्षा की मांग, सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…