कुकड़ेश्वर । मनासा विधानसभा क्षेत्र में मनासा मैं द्वारकापुरी धर्मशाला में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उद्योग मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मनासा विधानसभा क्षेत्र के जननायक गरीबों के मसीहा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले क्षेत्र के चहेते लाडले ईमानदार साफ स्वच्छ छवि वाले मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा जी का मनासा द्वारकापुरी धर्मशाला में नरेंद्र नाहटा मित्र मंडल के तत्वधान में जन्मदिन मनाया गया पूर्व मंत्री नाहटा ने कहा 1985 से मनासा विधानसभा का क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा हूं तब से आज तक विगत 38 वर्षों से में मनासा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं से मेरे घर जैसे रिश्ते हैं मैं यहां कोई चुनावी जोर आजमाइश नहीं करने आया हूं विगत 20 वर्षों से क्षेत्र के लोग मेरा जन्मदिन मनाते आ रहे हैं उक्त जानकारी कुकड़ेश्वर युवा नेता राजेंद्र पटेल ने दी मनासा विधानसभा क्षेत्र से कोने-कोने से कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री नाहटा जी के जन्मदिन के कार्यक्रम में बधाई देने पहुंचे मुख्य झलकियां मनासा की सड़कों पर एक्शन लिस्टर नरेंद्र नाहटा का जन्मदिन मनाने के लिए हजारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा नाहटा पूर्व मंत्री जी ने अपने परिवार सहित मंच पर केक काटा कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा मंच पर स्वागत करने जनसैलाब उमड़ पड़ा पूर्व मंत्री जी जनता के बीच में मंच से नीचे उतर कर जनता के बीच जमीन पर जाजम पर जाकर बैठकर उनके बीच जनता के साथ उनका दुख दर्द बाटा पूर्व मंत्री जी कार्यक्रम में देरी से पहुंचे जनता का जनसैलाब उमड़ता रहा पूर्व मंत्री जी देर से पहुंचने का कारण रहा पूर्व मंत्री जी का जगह-जगह जोर शोर से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया जगह-जगह साफा बंधवा कर साल श्रीफल से स्वागत किया गया पूर्व मंत्री जी का काफीला पहुंचा कार्यक्रम स्थल पर
मनासा की सड़कों पर एक्स मिनिस्टर नरेंद्र नाहटा का जन्मदिवस मनाने के लिए हजारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा पढ़ें राजू पटेल की ये खबर
Related Posts
कलेक्टर, #जिलाध्यक्ष, #नपाध्यक्ष_और_पत्रकार सब #माथा_पच्ची करते रहे और #सीएमओ सम्मेलन #निरस्ती का आदेश #ढाँपे रहे !! नपाध्यक्ष के नहीं तो किस #शक्ति के #नियंत्रण में हैं #CMO !! तथ्यों को #परखें तो #नपाध्यक्ष पर सम्मेलन #निरस्ती का #श्रेय लेने के लिए प्रेस वार्ता करने का #आरोप तो #निराधार ही प्रतीत होता है… पढ़िए… “#कैसे_फ्रंटफुट_पर_रही_नपाध्यक्ष_स्वाती_चोपड़ा”
नीमच। (कपिल सिंह चौहान) नीमच नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है इसी बलबूते भाजपा की स्वाती चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष भी भाजपा की रंजना परमार हैं।…
मामला बाबा साहेब अम्बेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी का गृहमंत्री अमित शाह के पुतला दहन के बाद ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित 14 लोगो पर दर्ज हुआ प्रकरण
नीमच। बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद गुरूवार को नीमच में युवा कॉग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस शहर नीमच द्वारा गहन आक्रोश व्यक्त कर केन्द्रीय गृह…