नीमच / इन दिनों शहर में आसमान से हवाई जहाज के उड़ने पर आने वाली तेज आवाज की बड़ी चर्चा है,क्योकि आवाज तो आती है लेकिन हवाई जहाज कही नजर नहीं आता है,लोग जब जब भी इस आवाज को सुनते है तो अपने घर दुकान से बहार निकल कर आसमान की और देखते लग जाते है,पर दिखता कुछ नहीं,ऐसे में नगरवासियो में ये विषय चर्चाओं में है,इसकी एक बड़ी वजह ये भी है की इस समय एविएशन ट्रेनिंग सेंटर भी यहाँ बन कर तैयार है जहा छात्रों को है जहाज उड़ने का प्रशिक्षण दिया जायेगा,
ऐसे में हमने लोगो की इस मामले की जिज्ञासा को खत्म करने को लेकर जानकारी जुटाई तो पता चला की ये आवाज धानुका के झांझरवाड़ा क्षेत्र में स्थित नए इथेनॉल प्लांट से आ रही है,इस समय ये प्लांट अपने टेस्टिंग पीरियड में है,जहा काम चल रहा है,मिली जानकारी के अनुसार शहर तक आने वाली तेज आवाज प्लांट के स्टीम बॉयलर की हो सकती है जो ऐसी लगती है मानो कोई हवाई जहाज निचे उड़ रहा हो,और लोग इस आवाज के आते ही आसमान की ओर निहारने लग जाते है,