सिंगोली । (सतीश सैन*) ।दीपावली पर्व पर लोगों से त्योहार की खुशी बांटने और उन्हें दीपोत्सव की बधाई देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा सिंगोली पहुचे जहां उन्होंने मुख्य बाजार में दुकानदारों सहित आम नागरिकों से शिष्टाचार भेंट कर दीपावली की बधाई दी इस दौरान दुकानदारों और नगर के संभ्रांत नागरिकों द्वारा विधायक सखलेचा सहित आगंतुक अतिथियों का हाथ जोड़कर अभिवादन व मान मनुहार के साथ स्वागत किया।”विधायक सखलेचा ने नगर भृमण से पूर्व उन्होंने विवेकानन्द बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पहुचकर माँ लक्ष्मी व श्रीगणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों के लिये सुख सम्रद्धि और खुशहाली की कामना की ।पूर्व मंत्री व विधायक सखलेचा ने भाजपा कार्यालय पर पूजा अर्चना के दौरान उपस्थित भाजपाइयों को सम्बोधित करते हुए बताया की दीपावली के दिन भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करके वापस अयोध्या आये थे , उनकी आने की खुशी और स्वागत में दीप जलाए जाते है । विधायक सखलेचा ने खासकर इस साल की दीपावली महत्वपूर्व बताया क्यो की लगभग 500 साल बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए है ।दीपावली मर्यादा, सत्य ,कर्म औऱ सद्भावना का संदेश देता है ।पटाखों और दीपो की रोशनी में नहाया वातावरण धरती पर आकाश होने की गवाही देता नजर आ रहा है, विधायक सखलेचा ने कहा किदीपावली का यह पर्व सबके लिए मंगलमय हो , विकास की रोशनी गांव गांव तक पहुच चुकी है, लोगो मे परस्पर स्नेह की जड़े औऱ गहरी तथा मजबूत हो तथा माँ लक्ष्मी की कृपा से पूरा देश प्रदेश सहित जावद विधानसभा क्षेत्र की सभी जनता धनधान्य ओर सुखसम्पदा से परिपूर्ण रहे । विधायक सखलेचा द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान उनके साथ क्षेत्र के वयोवृद्ध भाजपा नेता ओंकारलाल पटेल झांतला, भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, समाज सेवी फूलकंवर मलिक, मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी, पारस कुमार जैन झांतला, दिनेश कुमार जोशी,विशाल जैन झांतला विनोद कुमार धाकड़,सरपंच प्रतिनिधि झांतला, शांतिलाल धाकड़ गुलसरी, सुगनलाल धाकड़ पूर्व सरपंच धनगांव सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।