नीमच में आगाज इवेंट्स द्वारा आयोजित नीमच गॉट टैलेंट ने शहर की प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया। 5 से 65 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों ने गायन, वादन और नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई।पटवा एकेडमी नीमच और शुभम विद्या मंदिर खोर के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। नई विधा, इंडियन ऑयल नयागांव, बेंटो केकरी नीमच, क्लाउड 9 रेस्टोरेंट और मेरा नीमच शहर ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया। ग्रैंड फिनाले में डांस प्लस सीजन 3 के फर्स्ट रनर अप अमरदीप सिंह नट ने नृत्य के निर्णायक की भूमिका निभाई। शालीन सातपुते और यशोदानंदन कुमावत ने संगीत के सुर ताल को पहचान कर निर्णायक की भूमिका निभाई।

आयोजक रजत मोरवार और कीर्ति मोरवार ने बताया कि उम्दा प्रतिभागियों में से विजेताओं का चयन किया गया।

05-18 वर्ष श्रेणी में, नृत्य के ( आराध्या गोयल ) गायन के ( जय यादव) और वादन के ( कनिष्क गर्ग) विजेता रहे। 19 वर्ष से अधिक श्रेणी में, गायन के ( आमिर सोहेल ) और वादन के ( दीपक जजवानी ) विजेता रहे व अनीता सिसोदिया नृत्य में विजेता रहे ।  कत्थक ग्रुप, प्रबल व हिमांशू, देव कनेरीया , मोहम्मद अलफेज, जोया एहमद ने द्वितया स्थान प्राप्त किया और पार्थ पाराशर, किंशीका व्यास, भूमी मालवीय, भव्या सेन ने भी अपना विशेष स्थान बनाया। विजेताओं और सभी प्रायजकों को सम्मानित किया गया। क्रियाक्रम का संचालन जयपुर के एंकर रजत माली ने किया।यह स्पर्धा प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने का एक मंच प्रदान करती है।